नशे में धुत तीन युवकों ने बाइक सवार युवकों पीटा

घायल एक युवक के सिर में लगे 13 टांके

खबरों की दुनिया, काशीपुर

शुक्रवार की देर रात रामनगर रोड स्थित रम्पुरा के पास रनवीर सिंह (18) पुत्र करमजीत सिंह अपने साथी के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने नशे की हालत में बाइक के आगे कट मार दिया। जिस पर रनवीर सिंह ने बाइक देखकर चलाने की बात कही, तो नशे की हालत में धुत तीन युवकों ने दोनों युवक को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। तब उन दोनों युवक ने भाग कर अपनी जान बचाई और प्रतापपुर पुलिस चौकी ओर भागे। साथ ही घटना की सूचना रनवीर सिंह ने अपने चाचा सुरेंद्र सिंह (25) पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी रम्पुरा को दी। सूचना मिलने पर जब उसके चाचा अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचें तब तीनों युवकों ने ग्राम धनौरी के पास उस पर हमला कर दिया। तब उसने दानिश (20) पुत्र मोहम्मद नवी निवासी लक्ष्मीपुर लच्छी धनौरी के घर में घुसकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पीछा करके वहां हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों की ओर से हुई फायरिंग में दानिश के पैर में छर्रे लग गए। सूचना पर पहुंचें परिजनों ने तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सुरेंद्र सिंह के सिर में 13 टांके आए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। तब परिजनों ने तीनों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

उधर सरकारी अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि एक युवक के सिर में गंभीर चोंट लगी थी। जबकि दानिश नामक युवक के पैर में कुछ घुसा हुआ था। जिसके जब बाहर निकाला तो वह छर्रे जैसे प्रतीत हो रहा था, जिसे पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है। कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें