खबरों की दुनिया,, नैनीताल
शराब के नशे में पुलिस कर्मी ने कार से राह चलते तीन मजदूरों को कुचल दिया। जिसमें से दो मजूदरों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया है। पुलिस ने कार चला रहे पुलिस कर्मी के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव में कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग सवा नौ बजे के दौरान तल्लीताल से मजदूर कलेक्ट्रेट की ओर को जा रहे थे। इस दौरान डांठ से कलेक्ट्रेट काे जाती कार संख्या यूके 04 एएम 0069 के चालक ने मजदूरों को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। कार की टक्कर से तीन मजदूर सड़क से नीचे जा गिरे। जिसमें से दो मजदूर बिहारी लाल व मोहन राम गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं तीसरे मजदूर राजू को भी हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि चालक पुलिस कर्मी है, जो शराब के नशे में कार चला रहा था। जिसने तेज गति में कार दीवार पर टकराई और उसके बाद मजदूरों पर चढ़ा दी। लोगों का यह भी कहना है कि नशे में कार चालक भवाली रोड रोडवेज स्टेशन पर भी लाइनमैन चंदन बिष्ट के पैर में कार का टायर चढ़ाकर भागा था। पुलिस व राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों के परिजनों का जमावड़ा लग गया। इसी दौरान पुलिस चालक को पकड़ कर मेडिकल के लिए अस्पताल ले आई। मेडिकल में चालक के नशे में होने की पुष्टी हुई। इस दौरान घायलों के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। डॉ. प्रशांत ओली ने बताया कि बिहारी लाल की कूल्हे की हड्डी व मोहन राम की रीड़ की हड्डी में चोट आई है। उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रैफर कर दिया है। इस दौरान एसपी, सीओ, कोतवाल व एसओ समेत पुलिस फोर्स अस्प्ताल में तैनात रही। एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने और लोगों को घायल करने पर कांस्टेबल राकेश बोरा के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव में कार्रवाई कर वाहन सीज कर हिरासत में लिया है। बताया कि पीड़ित की ओर से शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।

