
खबरों की दुनिया, काशीपुर
डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिससे ट्रैक्टर के चालक की ट्रैक्टर की नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जिला बिजनौर के तहसील धामपुर के ग्राम पीपलसाना निवासी नदीम अहमद (29) पुत्र शमीम अहमद बीते शनिवार की देर रात लगभग एक-डेढ़ बजे खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर काशीपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान कुंडा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा से पहले पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और ट्रैक्टर चालक नदीम अहमद की उसके नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी।
रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजन व भाई नईम अहमद ने बताया पुलिस ने उनको रात लगभग तीन बजे घटना की सूचना दी थी। बताया मृतक तीन भाईयों व दो बहन में छोटा था। दोनों बहन की शादी हो चुकी है। मृतक नदीम अहमद अविवाहित था। भाई नईम अहमद ने बताया कि नदीम की मार्च-अप्रैल में शादी होनी थी। जिसके लिए परिजन तैयारी कर रहे थे। एकाएक नदीम की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।


