सुपरवाइजर की दबंगई, चालक का फाड दिया कान

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

कोतवाली इलाके के रहने वाले टुकटुक चालक पर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने हमला कर दिया। जिससे कान का पर्दा फट जाने के कारण चालक दिव्यांगता की जीने को विवश हो गया। जब पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की,तो अदालत के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ।

जानकारी के अनुसार दूधिया नगर निवासी जसवंत लाल ने बताया कि उसका भाई छोटे लाल ई रिक्शा चालक अपनी जीविका चलाता है। 27 मई की रात्रि साढ़े नौ बजे दोनों भाई घर लौट रहे थे कि तभी स्कार्पियो सवार ने ओवरटेक किया और भाई पर जान लेवा हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पता चला कि कान का पर्दा फट जाने के कारण भाई दिव्यांगता की जिंदगी जीने को बेबस है। जांच में यह पता चला कि घटना के वक्त गाड़ी चलाने वाला मटकोटा स्थित एक कंपनी का सुपरवाइजर नरेश कुमार था और अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें