खबरों की दुनिया, अल्मोड़ा।
द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र में शनिवार दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मैक्स वाहन के खाई में गिर जाने से चालक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या यूके 01 टीए 1046 द्वाराहाट से नौबाड़ा की ओर जा रहा था। जैतोली ग्राम डूंगारखोला, पोस्ट नौबाड़ा के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में चालक वाहन से छिटककर करीब 150 मीटर नीचे जा गिरा।
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने चालक प्रयाग दत्त मिश्रा (50 वर्ष) पुत्र भवानी दत्त मिश्रा, निवासी ग्राम डूंगारखोला (पोस्ट नौबाड़ा), राजस्व क्षेत्र जैतौली, तहसील द्वाराहाट को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में भगवती देवी (55 वर्ष) पत्नी किशन राम, पिंकी (28 वर्ष) पुत्री किशन राम, अमित पुरोहित (20 वर्ष) पुत्र भारत पुरोहित घायल हुए हैं। तीनों निवासी डूंगारखोला, पोस्ट नौबाड़ा, द्वाराहाट के हैं। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

