आंगन में खेल रहे मासूम को कुत्तों ने नोचा

बच्चे के रोने की आवाज सुन पहुंचे परिजनों ने बमुश्किल छुड़ाया

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

आवारा कुत्तों ने घर के आंगन में खेल रहे एक मासूम पर हमला कर दिया। जिसमें मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए एसटीएच ले गए।

जानकारी के अनुसार हरिपुर जमन सिंह गांव में संजीव अपने परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार को उसका 18 माह का बेटा बासु घर के आंगन में खेल रहा था। उनके घर के बाहर दो लावारिस कुत्ते मौजूद थे जो अचानक घर के आंगन में पहुंच गए। उन्होंने बासु के ऊपर हमला बोल दिया। कुत्ते इतने हिंसक थे कि वह बासु को खींचकर ले जाने लगे। गनीमत है कि बासु की चीख-पुकार सुनकर परिजन तुरंत आंगन में पहुंचे और उन्होंने बच्चे को कुत्तों से उसे छुड़ाया। कुत्तों ने बच्चे के चेहरे का एक हिस्सा बुरी तरह से नोच दिया। परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बच्चे के फटे गालों पर टांके लगाए। डॉक्टरों ने बच्चे को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इधर घटना के बाद क्षेत्र में लावारिस कुत्तों से लोग दहशत में है। लोगों की मांग है कि प्रशासन लावारिस कुत्तों पर लगाम लगाए।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें