खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक मोहम्मद अकरम के खिलाफ सूचना का अधिकार अधिनियम के दुरुपयोग के मामले में कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने उन्हें जिला मुख्यालय से स्थानांतरित कर दिया है।
जांच में सामने आया कि संबंधित कर्मचारी ने अपने ही कार्यालय से अत्यधिक मात्रा में सूचना मांगी थी। लोक सूचना अधिकारी द्वारा लगभग तीन हजार पृष्ठों की सूचना तैयार किए जाने के बाद भी उन्होंने बिना कारण बताए उसे लेने से इनकार कर दिया।
जिलाधिकारी ने इसे शासकीय संसाधनों और समय की बर्बादी मानते हुए औपचारिक भर्त्सना और कड़ी चेतावनी जारी की है। आदेश में कहा गया है कि आरटीआई का उद्देश्य पारदर्शिता है, न कि प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न करना।





