
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए बुधवार को भी जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश उन आवासीय शैक्षणिक संस्थानों पर लागू नहीं होगा, जहाँ छात्रों के लिए आवासीय एवं शैक्षणिक सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध हैं। विद्यालयों में शिक्षकों और कार्यालय स्टाफ को केवल आवश्यकता पड़ने पर ही बुलाया जा सकेगा। मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।






