जिलाधिकारी ने किया मॉडल बाल वाटिका का उदघाटन

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा में एससीईआरटी उत्तराखंड के सौजन्य से स्थापित पूर्व बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) के अंतर्गत ‘मॉडल बाल वाटिका’ का उदघाटन जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डे ने किया। डायट अल्मोड़ा के ईसीसीई (मॉडल बाल वाटिका) समन्वयक रमेश सिंह रावत ने बताया कि आंगनबाड़ी के बालवाटिका में तीन वर्ष से छः वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को उनकी आयु, रूचि एवं क्षमता के अनुसार सीखने सिखाने हेतु ‘मॉडल बाल वाटिका’ की स्थापना की गयी हैं, जिसमें बच्चों को खेल, कविताओं, कहानियों, अंकगणितीय एवं तार्किक पहेलियों क्रियात्मक एवं रचनात्मक रूप से सीखने-सिखाने का कार्य किया जायेगा जो आंगनबाड़ी के बाल वाटिका की कक्षाओं हेतु अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।उन्होंने बताया कि बच्चों को खेल अति प्रिय होते हैं इसलिए मॉडल बाल वाटिका में विभिन्न प्रकार के इनडोर एवं आउटडोर खेल सामग्री, खिलौने, चित्र, व्हाइट बोर्ड, ग्रीन एवं मैग्नेटिक बोर्ड एवं संगीत समग्र की व्यवस्था की गयी हैं। जैसे लूडो, टेबल टेनिस, रुपये पैसे, झूले, पजल, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल इत्यादि खेल सामग्री उपलब्ध रहेगी। मॉडल बल वाटिका में बच्चों हेतु लर्निंग कार्नर भी स्थापित किया गया हैं जहाँ पर बच्चे अपने मनपसंद की किताबें पढ़ सकते हैं। डायट के मॉडल वाटिका में बच्चों हेतु खेल मैदान, फुलवारी एवं झूले भी है। इस अवसर पर अल्मोड़ा जनपद के मुख्य शिक्षाधिकारी अत्रेश सयाना, डायट प्राचार्य एलएम. पाण्डे, नियोजन एव प्रबंध विभागाध्यक्ष डॉ. हेम चन्द्र जोशी, खंडशिक्षाधिकारी हरीश रौतेला, खंड शिक्षाधिकारी प्रेमा बिष्ट, समग्र शिक्षाअभियान अल्मोड़ा के समन्वयक नीरज जोशी एवं प्रदीप बिष्ट सहित डायट के सभी अकादमिक एवं गैर अकादमिक कार्मिक एवं डी.एल. एड. प्रशिक्षु इत्यादि उपस्थित थे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें