
खबरों की दुनिया, नैनीताल
बुधवार देर रात अलग-अलग संप्रदाय के दो युवकों में विवाद हो गया। एक हिंदू युवती के मुस्लिम युवक के समर्थन में आने मामला और बिगड़ गया। युवती के हिंदू होने का पता चलने पर हिंदूवादी संगठन भड़क गए। आरोप है कि थाने से लौटते समय दूसरे पक्ष ने उनके साथ फिर अभद्रता की। फिलहाल इस मामले को तनाव की स्थिति बनी हुई है। युवक पर छात्र को नशे के लिए प्रेरित करने का भी आरोप है।
नैनीताल निवासी अलग-अलग संप्रदाय के दो युवकों में मंगलवार शाम को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बुधवार रात्रि मामला सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया था। इसी दौरान मुस्लिम युवक के पक्ष में एक युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसकी कोई गलती नहीं है। युवती के हिंदू होने की जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। युवती के परिजन भी हल्द्वानी से थाने में पहुंच गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि उक्त युवती सुबह से लापता है और युवक उसे अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। आरोप है कि जब हिंदूवादी पक्ष के लोग बाहर जा रहे थे, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ अभद्रता भी की। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल युवती परिजनों के साथ जाने से इंकार कर रही है।





