पूरी रकम लेने के बावजूद नहीं की पूरी जमीन की रजिस्ट्री की 

कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने दो के खिलाफ लिखा मुकदमा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

मुखानी थाना क्षेत्र में जमीन की धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति से पूरी रकम लेने के बावजूद पूरी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। बाकी बची जमीन की रजिस्ट्री कराने के एवज में जमीन मालिक 92 लाख रुपए की मांग करने लगा। पीड़ित फरियाद लेकर मंडलायुक्त दीपक रावत के पास पहुंचा। जिसके बाद मुखानी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

पांडे निवासी कालाढूंगी रोड निवासी मुकेश गुप्ता, संदीप गुप्ता और बिन्देश गुप्ता पुत्रगण स्व. ओमप्रकाश गुप्ता ने मंडलायुक्त को बताया कि दमुवाढूंगा निवासी मोहन सिंह रौलेता ने उन्हें जज फार्म में 13020 वर्ग फिट जमीन दिखाई थी, उन्होंने जमीन खरीदने का मन बना लिया। मोहन सिंह रौलेता ने तीनों भाइयों को बताया कि उक्त जमीन अमित जोशी पुत्र मनोज जोशी के नाम पर है। अमित के साथ मोहन का उक्त भूमि के एवज में अनुबन्ध हुआ था। भाइयों ने मोहन पर भरोसा कर अमित जोशी से भूमि खरीद ली और पूरा भुगतान मोहन और अमित को कर दिया गया। रुपए मिलने के बाद अमित ने 3400 और 7000 वर्ग फिट भूमि की रजिस्ट्री कर दी, लेकिन बाकी बची 2620 फिट भूमि की रजिस्ट्री नहीं की। तीनों भाइयों ने जब अमित पर रजिस्ट्री का दबाव बनाया था तो वह रजिस्ट्री कराने के एवज में 92 लाख रुपए की मांग करने लगा। जिसके बाद पीड़ितों ने मंडलायुक्त से गुहार लगाई। यहां बात न बनने पर मंडलायुक्त ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

रुपए लेकर नहीं की रजिस्ट्री, 9 लाख रुपए हड़पे

एक अन्य मामले में मंडलायुक्त दीपक रावत के निर्देश पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। विकासनगर ईष्ट बिठौरिया नंबर-1 निवासी महिपाल सिंह अधिकारी पुत्र नन्दन सिंह अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आदर्शनगर गली नंबर एक बमौरी तल्ली खाम निवासी शिव सिंह नयाल पुत्र जगत सिंह से 36 सौ वर्ग फिट जमीन खरीदी थी। आरोप है कि शिव सिंह ने रजिस्ट्री के लिए 7 माह का समय मांगा था, लेकिन समय गुजर जाने के बाद भी उसने रजिस्ट्री नहीं की। दबाव डालने पर उसने 16 लाख रुपए वापस कर दिए और 9 लाख रुपये डकार गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें