भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, परिवार ने दी आत्मदाह की चेतावनी

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

भू-माफियाओं द्वारा 25 एकड़ भूमि पर कब्जे से परेशान एक पीड़ित परिवार रविवार को न्याय की गुहार लेकर डीएम आवास पहुंच गया। परिवार ने डीएम आवास के मुख्य गेट पर आत्मदाह की चेतावनी दी, जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालात बिगड़ते देख प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और परिवार को समझा-बुझाकर डीएम कार्यालय ले जाया गया।

पीड़ित परिवार ने गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय पर भू-माफियाओं को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। परिवार का कहना है कि वे कई वर्षों से भूमि कब्जामुक्त कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों के अनुसार, न्याय न मिलने की स्थिति में आत्मदाह के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है। गांव शेखपुरा हसनपुर रहमतगंज, स्वार (उत्तर प्रदेश) निवासी किंदरजीत कौर रविवार दोपहर करीब एक बजे अपने पति जगतार सिंह और 80 वर्षीय बुजुर्ग सास सुखराज कौर के साथ डीएम आवास पहुंचीं। परिवार ने चेतावनी दी कि यदि शाम पांच बजे तक भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर भूमि को कब्जामुक्त नहीं कराया गया, तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।

सूचना मिलते ही एडीएम कौस्तुभ मिश्रा, एसडीएम गौरव पांडे, एसडीएम बाजपुर अमृता शर्मा और थानाध्यक्ष पंतनगर नंदन सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में ही मामले की सुनवाई कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी मशक्कत के बाद किंदरजीत कौर डीएम कार्यालय जाने को सहमत हुईं। किंदरजीत कौर ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के कुछ रिश्तेदारों ने उनकी बुजुर्ग सास को गुमराह कर एनएच-74 (स्वार, यूपी) और पंजाब में स्थित करीब 25 एकड़ भूमि फर्जी दस्तावेजों व हस्ताक्षरों के जरिए हड़प ली। जब परिवार को इस साजिश की जानकारी हुई और जमीन खाली कराने का दबाव बनाया गया, तो दबंगों ने शेखपुरा स्थित खेत को जोत डाला और हथियार लहराते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों का आरोप है कि भू-माफियाओं को गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय का संरक्षण प्राप्त है, इसी कारण पुलिस और प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। मामले पर एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने संयुक्त टीम गठित कर जांच कराने और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें