
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
पीलीकोठी, कालाढूंगी रोड, लालडांठ और मुखानी क्षेत्र के भवन स्वामियों एवं व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मुलाक़ात कर नगर निगम द्वारा भेजे जा रहे स्वकर निर्धारण प्रपत्रों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्ष 2018 से पूर्व ये क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में आते थे और टैक्स आदि जिला परिषद द्वारा वसूले जाते थे। जब इन क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल किया गया, तो शासन द्वारा 10 वर्षों तक किसी भी प्रकार का टैक्स न लिए जाने का आश्वासन दिया गया था। यह अवधि वर्ष 2028 में पूर्ण होगी, लेकिन नगर निगम द्वारा वर्तमान में स्वकर निर्धारण कर वसूली की जा रही है, जो कि शासनादेश व आश्वासन के विपरीत है। साथ ही कर निर्धारण की राशि भी अत्यधिक और अन्यायपूर्ण रखी गई है। भवन स्वामी चाहते हैं कि कर निर्धारण वर्ष 2028 के बाद ही शुरू किया जाए और कर की राशि भी न्यूनतम हो। मैंने सभी को आश्वस्त किया कि इस गंभीर विषय को सदन में पूरी मजबूती और ज़िम्मेदारी के साथ उठाया जाएगा।








