भवन स्वामियों एवं व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सुमित से मिला

स्वकर निर्धारण प्रपत्रों को लेकर व्यक्त की चिंता

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

पीलीकोठी, कालाढूंगी रोड, लालडांठ और मुखानी क्षेत्र के भवन स्वामियों एवं व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मुलाक़ात कर नगर निगम द्वारा भेजे जा रहे स्वकर निर्धारण प्रपत्रों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्ष 2018 से पूर्व ये क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में आते थे और टैक्स आदि जिला परिषद द्वारा वसूले जाते थे। जब इन क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल किया गया, तो शासन द्वारा 10 वर्षों तक किसी भी प्रकार का टैक्स न लिए जाने का आश्वासन दिया गया था। यह अवधि वर्ष 2028 में पूर्ण होगी, लेकिन नगर निगम द्वारा वर्तमान में स्वकर निर्धारण कर वसूली की जा रही है, जो कि शासनादेश व आश्वासन के विपरीत है। साथ ही कर निर्धारण की राशि भी अत्यधिक और अन्यायपूर्ण रखी गई है। भवन स्वामी चाहते हैं कि कर निर्धारण वर्ष 2028 के बाद ही शुरू किया जाए और कर की राशि भी न्यूनतम हो। मैंने सभी को आश्वस्त किया कि इस गंभीर विषय को सदन में पूरी मजबूती और ज़िम्मेदारी के साथ उठाया जाएगा।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें