खबरों की दुनिया, बागेश्वर
कोतवाली क्षेत्र के खड़ी बाजार में एक किरायेदार की छत से गिरकर मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडलसेरा जीतनगर निवासी 42 वर्षीय प्रकाश राम, जो आईटीबीपी में हवलदार पद से सेवानिवृत्त थे, पोस्ट ऑफिस के समीप किरन शाह गंगोला के मकान में किराये पर रहते थे। मंगलवार दोपहर उनके कमरे पर कुछ अन्य युवक भी पहुंचे थे। सभी लोग छत पर बैठकर धूप सेक रहे थे।इसी दौरान अचानक प्रकाश राम छत से नीचे सड़क पर सिर के बल गिर गए। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों और आसपास के व्यापारियों ने पुलिस को अवगत कराया।सूचना पर कोतवाल अनिल उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बताया कि घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है तथा मौके पर मौजूद अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।


