
खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
एएनटीएफ व बनबसा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में धनुष पुल चौकी में दबिश देकर एक हैरोईन सौदागर को दबोच लिया है। टीम ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में हैरोइन भी बरामद की । पकड़ी गई हैरोइन की कीमत 92 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि पिछले लंबे समय से बनबसा इलाके में हैरोइन सप्लाई होने की सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सर्तक किया गया था। 2 अगस्त को सूचना मिली कि हैरोइन सौदागर को बनबसा इलाके में देखा गया है। जिस के आधार पर एएनटीएफ प्रभारी पावन स्वरूप व बनबसा दरोगा दिलबर सिंह ने धनुष पुल चौकी इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान तभी एक व्यक्ति टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शकूर अहमद निवासी अब्बास नगर वार्ड-12 बहेड़ी यूपी बताया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 309.96 ग्राम हेरोइन बरामद की। जिसकी कीमत 92 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अरबाज मलिक नाम के व्यक्ति से हैरोइन ली थी और नेपाल के एक व्यक्ति को बनबसा बॉर्डर पर देने आया था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।






