थाने जाते वक्त वादी पर किया जानलेवा हमला

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

सुभाष कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने शादीशुदा महिला पर बुरी नजर रखने वाले एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया और थाने जाने लगा। तभी कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुभाष कॉलोनी निवासी गब्बर जान ने बताया कि पड़ोस का ही जाकिर नाम का युवक उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। 19 अक्टूबर की रात्रि नौ बजे जब अभियुक्त घर में घुसा। तो पुलिस बुलाकर उसे पकड़ लिया और टुकटुक में बैठकर कोतवाली जाने की तैयारी कर ही रहा था कि तभी अभियुक्त का लड़का सोहिल, अरबाज अपने साथियों के साथ आता है और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और एक हाथ टूट गया। धमकाया कि यदि पिता जेल गया तो जान से मार दिया जाएगा। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां घायल की हालात स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें