किच्छा विधायक के बेटे, पार्षद सौरभ बेहड़ पर जानलेवा हमला

तीन नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र एवं आवास विकास के पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पार्षद थाना ट्रांजिट कैंप में पंचायत के लिए जा रहे थे, तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

हमले के बाद गंभीर रूप से घायल पार्षद को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और आईसीयू में उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेत्री मोनिका ढाली और एक भाजपा नेता के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेता पर कांग्रेस नेत्री के बेटे पर हमला करने का आरोप लगाया था, जिसको लेकर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हुई थी। रविवार को इसी विवाद को लेकर होने वाली पंचायत में पार्षद सौरभ राज बेहड़ को भी बुलाया गया था। जानकारी के अनुसार, सौरभ राज बेहड़ पहले अपने पिता के आवास विकास स्थित घर पहुंचे और शाम करीब सात बजे थाना ट्रांजिट कैंप की ओर रवाना हुए। घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक उनकी कार के सामने आ गए और बातचीत के बहाने उन्हें रुकवाया। जैसे ही पार्षद कार से नीचे उतरे, हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। खून से लथपथ होकर पार्षद जमीन पर गिर पड़े और हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिट कैंप के थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडेय और आवास विकास चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं विधायक बेहड़ ने कहा कि जिस तरह उनके बेटे पर जानलेवा हमला हुआ है, उसे वह किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। यदि पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वह अपने बेटे पर हुए हमले के खिलाफ स्वयं मोर्चा खोलेंगे। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें