टांडा के जंगल में युवक की हत्या कर शव फेंका

रामपुर रोड पर रेलवे फाटक से दो किमी अंदर टांडा जंगल से मिली लाश, सिर पर चोटों के निशान

 

– रामपुर रोड पर रेलवे फाटक से दो किमी अंदर टांडा जंगल से मिली लाश, सिर पर चोटों के निशा

– एसओजी भी मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

– मरने वाले की उम्र लगभग 40 साल, नहीं हो सकी शिनाख्त

खबरों की दुनिया,हल्द्वानी : गुरुवार का दिन जिले के लिए बेहद मनहूस खबर लेकर आया। एक ओर हल्द्वानी के टांडा जंगल से युवक की बेरहमी से की गई हत्या की सनसनीखेज खबर आई, तो दूसरी ओर सड़क हादसों ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली। वही नैनीताल में परिजनों की डांट से शब्द एक युवती ने झील में कूद कर अपनी जान दे दी हत्या के शिकार युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, जिससे मामला और अधिक रहस्यमय बन गया है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं सड़क हादसों में जान गंवाने वाले मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अज्ञात हत्यारों ने दो जिलों की सीमा पर टांडा जंगल में एक युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। हत्यारों ने युवक के सिर पर कई वार कर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। युवक की लाश दो जिलों की सीमा पर टांडा जंगल में करीब दो किमी अंदर मिली।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक युवक ने नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की सीमा टांडा बैरियर से करीब 2 किमी अंदर जंगल में लाश देखी। उसके चेहरे, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे और शव खून से सना हुआ था। युवक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में कोतवाल राजेश कुमार यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एसओजी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून और मिट्टी के नमूने जमा किए। जिसके बाद पुलिस ने शव की तलाशी ली। हालांकि पुलिस को घटना स्थल और जामा तलाशी में ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान हो सकती। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए फिलहाल मॉर्चरी भेज दिया है।

कोतवाल राजेश कुमार यादव के अनुसार शव को देख हत्या 10 से 12 घंटे पहले होना प्रतीत होता है। कोतवाल का कहना है कि टांडा बैरियर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ वहां मौजूद दुकानदार से भी घटना के बाबत जानकारी ली जा रही है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य