बरहैनी रेंज में मिला नर हाथी का शव, वन विभाग में हड़कंप

खबरों की दुनिया, कालाढूंगी

तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की बरहैनी रेंज के जंगल में एक नर हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। मृत हाथी की उम्र लगभग 30–32 वर्ष बताई जा रही है। शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और संभावना जताई जा रही है कि हाथी की मौत कमजोरी व बीमारी के कारण हुई होगी। सोमवार को कमोला बीट में गश्त के दौरान वन रक्षक विवेक गोस्वामी और बीट वॉचर प्रमोद सामंत को जंगल में मृत हाथी दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही रेंजर लक्ष्मण सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को घेरा बनाकर जांच शुरू कर दी। डीएफओ उमेश तिवारी ने बताया कि हाथी के दांत सुरक्षित मिले हैं और प्रारंभिक जांच में किसी तरह की शंका की स्थिति नहीं दिखी है। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। वन विभाग के अनुसार मृत हाथी का पोस्टमार्टम मंगलवार को विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जाएगा।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें