कंपनी के बिजली पैनल में मिला लिफ्टर चालक का शव

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, किया हंगामा

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

सिडकुल की एक कंपनी के बिजली पैनल रूम में लिफ्टर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कंपनी परिसर में हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने मामला शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गौरतलब है कि भदईपुरा निवासी हरीश शंकर गंगवार सेक्टर–9, प्लॉट–1 स्थित हैला इंफ्रा मार्केट कंपनी में लिफ्टर चालक के पद पर कार्यरत थे। रोज की तरह वह गुरुवार रात ड्यूटी पर गए थे। शुक्रवार सुबह सात बजे तक घर न पहुँचने पर परिजनों को चिंता हुई। कई बार फोन करने के बाद भी जब कॉल रिसीव नहीं हुई, तो हरीश के दामाद भूपेंद्र और साले घनश्याम कंपनी पहुँचे और उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान कंपनी के बिजली पैनल रूम में हरीश का शव मिला। यह देख परिजनों ने कंपनी में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष पंतनगर नंदन सिंह रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट में हरीश शंकर गंगवार की मौत हृदयगति रुकने से होने की पुष्टि हुई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें