भाखड़ा नदी में मिला नाले में बहे तीसरे युवक का शव

तीन युवकों में से दो को ग्रामीणों ने जान पर खेल कर बचाया

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

उफान पर आया नाला पार करने की कोशिश में बहे तीसरे युवक का शव भाखड़ा नदी से बरामद हो गया है। रविवार को बहे तीन युवकों में से दो को ग्रामीणों ने जान दांव पर लगाकर बचा लिया था लेकिन तीसरा बह गया। खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया, जो रात होने की वजह से बंद भी कर दिया गया। अगली सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू हुआ तो युवक का शव भाखड़ा नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान पीपल पोखरा फतेहपुर मुखानी निवासी योगेश सुयाल (32 वर्ष) पुत्र पीतांबर दत्त सुयाल के रूप में हुई है। बता दें कि रविवार को हुई मूसलधार बारिश में नदी नाले उफान थे। देर शाम मुखानी थाना क्षेत्र स्थित बेल बसानी में भी नाला उफना गया था। नाला पार करने की कोशिश में तीन युवक बह गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। जबकि दो को ग्रामीणों ने बचा लिया। नाले में बहे युवक के लापता होने के बाद फायर, पुलिस और एसडीआरफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। सोमवार सुबह भाखड़ा नदी से योगेश का शव बरामद किया गया। परिजनों के मुताबिक योगेश घर पर ही रहता था और रविवार को वह किसी काम के सिलसिले में बाजार गया और वापसी में वह हादसे का शिकार हो गया।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें