मामूली कहासुनी में बहू ने सास को किया लहूलुहान

खबरों की दुनिया, खटीमा

घरेलू विवाद के चलते बहू ने सास के सिर पर लोहे की रॉड मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और बेहोशी की हालत में छोड़कर मायके चली गई। वृद्धा की चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना उनके बेटे राजेश कुमार को दी और वृद्धा को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।

मझोला निवासी नत्थू लाल ने सत्रहमील चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट को तहरीर सौंपकर बताया है कि 22 अक्टूबर सुबह बजे घर में गोवर्धन पूजा की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान पुत्रवधू ने अपनी सास उर्मिला पर जान लेवा हमला कर दिया और लोहे की रॉड से सिर फोड़ दिया। उसकी पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बचाया। यह भी कहा है कि उसकी पुत्रवधू सास उर्मिला को बेहोशी की हालत में छोड़कर नगदी और सोने चांदी के जेवरात लेकर मायके चली गई। सूचना पर पहुंचे पुत्र राजेश कुमार ने मां को लहूलुहान हालत अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने पुत्रबधू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें