खबरों की दुनिया, खटीमा
घरेलू विवाद के चलते बहू ने सास के सिर पर लोहे की रॉड मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और बेहोशी की हालत में छोड़कर मायके चली गई। वृद्धा की चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना उनके बेटे राजेश कुमार को दी और वृद्धा को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।
मझोला निवासी नत्थू लाल ने सत्रहमील चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट को तहरीर सौंपकर बताया है कि 22 अक्टूबर सुबह बजे घर में गोवर्धन पूजा की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान पुत्रवधू ने अपनी सास उर्मिला पर जान लेवा हमला कर दिया और लोहे की रॉड से सिर फोड़ दिया। उसकी पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बचाया। यह भी कहा है कि उसकी पुत्रवधू सास उर्मिला को बेहोशी की हालत में छोड़कर नगदी और सोने चांदी के जेवरात लेकर मायके चली गई। सूचना पर पहुंचे पुत्र राजेश कुमार ने मां को लहूलुहान हालत अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने पुत्रबधू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।


