
खबरों की दुनिया, रामनगर
शुक्रवार देर रात कोसी बैराज पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्टंट दिखा रहे युवकों की एक कार अनियंत्रित होकर बैराज की रेलिंग तोड़ते हुए उसमें फंस गई और हवा में झूलती नजर आई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आधा हिस्सा सड़क की ओर जबकि आधा हिस्सा कोसी नदी के ऊपर लटक गया। गनीमत रही कि कार वहीं अटक गई, अन्यथा कुछ सेकेंड की चूक एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी और कार करीब 40–50 फीट नीचे नदी में जा गिरती।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार युवक बैराज पर तेज रफ्तार में खतरनाक स्टंट कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से कार सीधे रेलिंग से जा टकराई। हादसे के समय बैराज पर कई लोग मौजूद थे, जो कोसी बैराज के नजारों का आनंद ले रहे थे और कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे। अचानक हुए हादसे से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। लोगों का कहना था कि यदि कार उनकी ओर आती, तो जान बचाना मुश्किल हो जाता।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सुयाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्टंट कर रहे युवकों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही न केवल स्टंट करने वालों के लिए, बल्कि आम लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बनती जा रही है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की। हादसे के बाद बैराज पर मौजूद लोगों और कार सवार युवकों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। लोगों का कहना था कि इस तरह की हरकतों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि कार चालक और उसमें सवार युवकों की पहचान की जा रही है तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि आखिर कब तक सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के खतरनाक स्टंट आम लोगों की जान के लिए खतरा बने रहेंगे।

