अनियमितताएं मिलने पर सीएससी सेंटर किया सील

खबरों की दुनिया, काशीपुर

तहसीलदार ने कुंडेश्वरी स्थित एक सीएससी सेंटर में गंभीर अनियमिताएं मिलने पर सेंटर सील कर दिया। जबकि एक सेंटर को नोटिस जारी किया गया है।

शनिवार को तहसीलदार पंकज चंदोला ने टीम के साथ कुंडेश्वरी स्थित पंचायत घर में चल रहे एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का निरीक्षण किया। इस दौरान सेंटर में कोई बैनर, रेट लिस्ट व रजिस्टर नहीं पाया गया। इस पर टीम ने सेंटर को सील कर दिया। वहीं पास में ही स्थित दूसरे सेंटर में सेंटर की फ्लेक्सी लगी पाई गई और रजिस्टर भी मिला, लेकिन सीएससी प्रमाण पत्र चस्पा नहीं किया गया था। इस पर सेंटर को नोटिस जारी किया गया। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि पंचायत घर में चल रहे सीएससी सेंटर में गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर उसे सील कर दिया गया है। जबकि दूसरे को नोटिस जारी किया गया है। उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें