खबरों की दुनिया, काशीपुर
तहसीलदार ने कुंडेश्वरी स्थित एक सीएससी सेंटर में गंभीर अनियमिताएं मिलने पर सेंटर सील कर दिया। जबकि एक सेंटर को नोटिस जारी किया गया है।
शनिवार को तहसीलदार पंकज चंदोला ने टीम के साथ कुंडेश्वरी स्थित पंचायत घर में चल रहे एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का निरीक्षण किया। इस दौरान सेंटर में कोई बैनर, रेट लिस्ट व रजिस्टर नहीं पाया गया। इस पर टीम ने सेंटर को सील कर दिया। वहीं पास में ही स्थित दूसरे सेंटर में सेंटर की फ्लेक्सी लगी पाई गई और रजिस्टर भी मिला, लेकिन सीएससी प्रमाण पत्र चस्पा नहीं किया गया था। इस पर सेंटर को नोटिस जारी किया गया। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि पंचायत घर में चल रहे सीएससी सेंटर में गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर उसे सील कर दिया गया है। जबकि दूसरे को नोटिस जारी किया गया है। उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

