कुख्यात ITI गैंग का खात्मा, सरगना समेत क्रिमिनल रिकॉर्डधारी गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी 

जनपद नैनीताल में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। हल्द्वानी क्षेत्र में कुख्यात ‘आईटीआई गैंग’ के चार सक्रिय अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में दहशत, मारपीट, हथियारबाजी और लूट जैसी घटनाओं में संलिप्त था।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने एक संगठित गैंग की पहचान की। इस गैंग का सरगना देवेन्द्र सिंह बिष्ट है, जो हल्द्वानी के गैस गोदाम क्षेत्र का निवासी है। गिरोह के अन्य तीन सदस्य आदित्य नेगी, देवेन्द्र सिंह बोरा और नवीन सिंह मेहरा भी पूर्व में गंभीर धाराओं में संलिप्त रह चुके हैं।

गैंग का आपराधिक इतिहास : आईटीआई गैंग नाम से कुख्यात इस गिरोह ने हल्द्वानी क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल बना रखा था। इनके द्वारा आम नागरिकों से मारपीट,खुलेआम डराने-धमकाने,सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग,तलवार/चाकू जैसे घातक हथियारों से हमला,लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाने का काम किया जा रहा था। गिरफ्तार सभी चारों अभियुक्तों पर पहले से गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 147/148 (दंगा व हथियार से लैस होकर हमला), 120B (षड्यंत्र), व आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 अगस्त को शीतल होटल, टीपी नगर के पास से चारों आरोपियों देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलबीर सिंह बिष्ट, निवासी गैस गोदाम छड़ायल, हल्द्वानी, आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन नेगी, निवासी: A-16, जज फार्म, आईटीआई हल्द्वानी, उम्र: 25 वर्ष, देवेन्द्र सिंह बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा, निवासी: क्लार्क इन होटल के सामने, डहरिया हल्द्वानी, उम्र: 22 वर्ष, नवीन सिंह मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा, निवासी ग्राम टुनाकोट शेरा, भवाली, हाल निवासी पीलीकोठी रोड, हल्द्वानी, उम्र: 21 वर्ष को गिरफ्तार किया।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें