खबरों की दुनिया, सितारगंज
गो संरक्षण स्क्वायड टीम व पुलिस के संयुक्त अभियान में सोमवार की सुबह वार्ड-12 से बाइक में गोवंशीय पशु का मांस मिला है। आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सा विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई। मांस पॉलीथिनों में पैक था। जिसे बेचा जा रहा था। सोमवार को गो संरक्षण स्क्वायड के प्रभारी पंकज बेलवाल, प्रमोद कुमार, पुष्कर राठौर, एसआई जनार्दन भट्ट, चन्द्र प्रकाश ने बाईपास कालोनी में बाइक सवार मोहसिन पुत्र मो. अली निवासी वार्ड आठ को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख मोहसिन बाइक छोड़ गलियों में फरार हो गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि मांस के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। मौके पर मौजूद विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष अजय भगत ने बताया कि सितारगंज के निकटवर्ती गांव में गोवंशीय पशु का वध कर मांस बाइकों से बेचा जा रहा है। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस को बाइक को सीज कर दिया है।


