हाईवे पर दंपति में झगड़ा, ट्रक के आगे कूदा पति

गंभीर रूप से घायल हुआ युवक

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

पति-पत्नी के बीच चल रहा घरेलू विवाद अचानक ऐसा भयावह मोड़ ले लेगा, इसका अंदेशा किसी को नहीं था। आपसी कहासुनी के दौरान आवेश में आए युवक ने किच्छा हाईवे पर चलते ट्रक के आगे छलांग लगा दी। ट्रक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है। जानकारी के अनुसार, दंपति अपने बच्चों के साथ किच्छा हाईवे पर पैदल जा रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया और बहस हाईवे पर ही शुरू हो गई। विवाद के बीच अचानक पति ने डिवाइडर पार किया और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक के सामने कूद गया। अचानक सामने युवक को देखकर ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक युवक ट्रक के अगले टायर की चपेट में आ चुका था। हादसे के बाद पत्नी और बच्चों की चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद राहगीर लालपुर निवासी सूरज कुमार ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को टुक-टुक वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें