मतगणना प्रारंभ, जिला पंचायत की 7 सीटों पर परिणाम घोषित

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में मतगणना सुबह से ही प्रारंभ हो चुकी है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं। गांधी आईटीआई तिराहे से लेकर सरगम पिक्चर हॉल तक जीरो जॉन घोषित किया गया है। सूचना विभाग द्वारा जारी की गई वेबसाइट में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार समाचार लिखे जाने तक प्रदेश में जिला पंचायत की 358 में से 7 सीटों पर प्रणाम घोषित कर दिए गए हैं इसके अलावा क्षेत्र पंचायत की 2974 में से 240 सीटों और ग्राम पंचायत के 7499 में से 1363 सीटों में परिणाम घोषित हो चुके हैं।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें