
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए दो चक्रों 24 व 28 जुलाई को मतदान संपन्न हो चुका है। जनपद नैनीताल में विभिन्न पदों के लिए 2,442 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद है जो आज खुलेगा। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 96 पदों पर 202, ग्राम प्रधान के 433 पदों पर 1316, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 209 पदों पर 798, जिला पंचायत की 27 सीटों पर 126 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी आठों ब्लॉकों में एक साथ गुरुवार को मतगणना होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना सुबह आठ से दो और दोपहर 2 बजे से 10 बजे तक दो पालियों में कराई जाएगी। यदि जरूरत हुई तो तीसरी पाली में मतगणना होगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना कर्मियों की तैनाती एवं रेंडमाइजेशन हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राउंड टेबल लगाना, मतगणना हॉल में पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी लगाने, मतगणना के परिणामों को राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपडेट करने की व्यवस्था की गई है। इधर, हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना हॉल बनाया गया है। एसडीएम राहुल शाह ने मतगणना हॉल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी ब्लॉक के 197 मतदेय स्थलों के लिए 28 राउंड टेबल बनाई गईं हैं। आठ राउंड में दो शिफ्टों में मतगणना होगी। प्रत्येक राउंड टेबल को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जाएगा। मतगणना हॉल में सिर्फ मतगणना एजेंट व प्रत्याशी को ही अनुमति दी जाएगी।





