खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
छह दिन पहले हल्द्वानी कोतवाली के राजपुरा क्षेत्र में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन हो गई। बात इतनी बढ़ी कि पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमलाकर दिया, लेकिन बेटा बीच में आ गया। जिसके बाद आक्रोशित पति ने अपने ही पेट में कैंची घोंप ली। पिछले छह दिनों से उसका उपचार चल रहा था और शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। मामले में परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजेंद्रनगर गली नंबर-2 राजपुरा निवासी राकेश सक्सेना (47 वर्ष) उर्फ टीटू पेशे से दर्जी था और घर के पास ही उसकी दुकान थी। बीती 23 नवंबर की रात राकेश का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज राकेश ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला किया, लेकिन बेटा बीच में आ गया। जिसके बाद पत्नी अपने कमरे में और बच्चे बाहर चले गए। इसी बीच गुस्से में आकर राकेश ने कपड़े काटने वाली बड़ी कैंची से अपने पेट पर एक के बाद तीन बार वार कर लिए। कैंची के लगातार तीन वार से राकेश बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में परिजन राकेश को लेकर डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, जहां लंबे चले उपचार के बाद शुक्रवार भोर में उसकी मौत हो गई। एसएसआई एसएस सागर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




