कार्बेट का ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला और दुर्गा देवी पर्यटन जोन अब पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। मानसून सत्र में संभावित भारी वर्षा के चलते सीटीआर प्रशासन ने 14 जून से इन पर्यटन जोनों को छह माह के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। अब पर्यटक इन क्षेत्रों की प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छंद रूप से विचरण करते वन्य जीवों का दीदार आगामी 15 नवंबर से ही कर सकेंगे।

प्रशासन के अनुसार, बरसात के दौरान नदियाँ और नाले उफान पर आ जाते हैं, जिससे पार्क के भीतर की सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष यह एहतियात बरती जाती है।

इसके अलावा, सीटीआर प्रशासन 30 जून से बिजरानी और गर्जिया पर्यटन जोनों को भी बंद करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल केवल ढेला और झिरना जोन ही पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे। हालांकि, यदि इन क्षेत्रों में भी भारी वर्षा हुई तो इन्हें भी अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है। बता दें कि अप्रैल और मई माह में कुल 85,850 पर्यटक कार्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न पर्यटन जोनों का भ्रमण कर चुके हैं। फिलहाल जून माह को छोड़कर पूरे वर्ष के पर्यटन आंकड़े सीटीआर प्रशासन द्वारा अभी जारी नहीं किए गए हैं।

 

 

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य