
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
हल्द्वानी में रंगमंच प्रेमियों के लिए एक नई सौगात लेकर आई है एक महीने की “नाट्य एवं अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला”, जिसका शुभारंभ बुधवार को बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। यह कार्यशाला राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), शैलनट हल्द्वानी और आनंदा एकेडमी के संयुक्त प्रयास से आयोजित की जा रही है। शुभारंभ समारोह में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, शैलनट के संस्थापक श्रीश डोभाल, कला निदेशक डॉ. डी.एन. भट्ट, कार्यशाला निर्देशक चंदन बिष्ट, सह-निर्देशक रचना बिष्ट, आनंदा एकेडमी के निदेशक भूपेंद्र बिष्ट, प्रो. प्रभात उप्रेती व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
“संभावनाओं का मंच” प्रतिभा और व्यक्तित्व निखारने की दिशा में पहल: मुख्य अतिथि प्रताप बिष्ट ने कहा, “यह कार्यशाला हल्द्वानी जैसे शहर के लिए गौरव की बात है। शैलनट की यह पहल युवा प्रतिभाओं के अंदर छिपी रचनात्मकता को मंच देने का शानदार माध्यम है।” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. प्रभात उप्रेती ने कहा, “यह आयोजन टीमवर्क और प्रतिबद्धता का परिणाम है, जो निश्चित रूप से हल्द्वानी की सांस्कृतिक छवि को और मजबूत करेगा।”
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की प्रेरणा, स्थानीय मंच का संबल: कार्यशाला निर्देशक चंदन बिष्ट ने बताया कि यह आयोजन एनएसडी के निदेशक श्री चितरंजन त्रिपाठी के मार्गदर्शन से संभव हो सका है। वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल ने विश्वास जताया कि शैलनट भविष्य में भी ऐसे आयोजन देशभर में करेगा। डॉ. डी.एन. भट्ट ने जानकारी दी कि कार्यशाला के समापन पर तैयार नाटक का मंचन हल्द्वानी सहित अन्य शहरों में भी किया जाएगा। कार्यशाला में प्रतिभागियों को अभिनय की बारीकियों जैसे: संवाद अदायगी, चेहरे की अभिव्यक्ति, शरीर की भाषा, मंच अनुशासन, चरित्र निर्माण के साथ ही प्रकाश, ध्वनि, मंच सज्जा और निर्देशन जैसे तकनीकी पहलुओं की भी गहराई से ट्रेनिंग दी जाएगी। सह-निर्देशक रचना बिष्ट ने कहा, “यह कार्यशाला छात्रों, कला प्रेमियों, रंगमंच में रुचि रखने वाले युवाओं और नये-पुराने रंगकर्मियों के लिए खुली है।” आनंदा एकेडमी समन्वयक दीक्षा बिष्ट ने कहा, “इस पहल से हल्द्वानी में रंगमंच का एक जीवंत और सक्रिय माहौल तैयार होगा, जहां स्थानीय प्रतिभाएं अपनी पहचान बना सकेंगी।” इस अवसर पर डॉ. केदार पलड़िया, माया बिष्ट, हरेंद्र बिष्ट, अमित सिंह, मनोज जोशी, गौरव जोशी, ललित कर्नाटक, अनिल सनवाल, जगमोहन रौतेला और कई अन्य रंगकर्मी एवं कला प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. डी.एन. भट्ट ने किया।





