
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
एनटीपीसी द्वारा हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़े से कोयला बनाने वाला प्लांट लगाया जाएगा। अगले 3 महीने में हल्द्वानी ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े को हटाकर खाली 10 एकड़ भूमि में एनटीपीसी को प्लांट लगाए जाने हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा। तीन माह में एनटीपीसी द्वारा प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा। प्लांट को एनटीपीसी 25 वर्षों तक चलाएगा। प्रतिदिन के कूड़े से बनाया जाएगा कोयला जिसे एनटीपीसी अपने थर्मल पावर प्लांट में उपयोग में लाएगा। प्लांट लगने से कूड़े के ढेर की समस्या समाप्त हो जाएगी। नगर निगम हल्द्वानी द्वारा ट्रांचिंग ग्राउंड के निकट विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।





