
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
आपातकाल लागू किए जाने की 50वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने को लेकर अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विभिन्न विभागों एवं जिलाधिकरियों को कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारियां सौंपी गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी बुधवार 25 जून को मुख्यमंत्री आवास में राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम में करीब 80 लोकतंत्र सेनानियों उनकी विधवा पत्नी अथवा विदुर पति को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि 25 जून को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से प्रतिभाग को आने वाले लोकतन्त्र सेनानियों, उनकी विधवा पत्नी अथवा विधुर पति तथा उनके सहायतार्थ आने वाले व्यक्तियों का विवरण अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी, देहरादून द्वारा नामित वरिष्ठ नोडल अधिकारी जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी (कार्यकारी), देहरादून, नोडल अधिकारी, प्रत्युष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, देहरादून तथा पुलिस विभाग के स्तर से नोडल अधिकारी रेनू लोहानी, पुलिस अधीक्षक, देहात के साथ साझा करेंगे। दून कार्यक्रम में आने वाले व्यक्तियों के रहने एवं भोजन इत्यादि की व्यवस्था राज्य सम्पत्ति विभाग, उत्तराखण्ड शासन के स्तर से राजकीय अतिथि गृहों में की जायेगी। जिला प्रशासन, देहरादून वाहनों के माध्यम से ससम्मान राज्य सम्पत्ति विभाग के अतिथि गृहों अथवा अन्य स्थानों पर पहुंचाएगा और कार्यक्रम समाप्ति पर ससम्मान अतिथि गृह वापस पहुंचाया जायेगा। राज्य के सभी जिलों में व्यापक जनसहभागिता के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विशेष आमंत्रित अतिथि प्रेम बड़ाकोटी, अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चंद्र कांडपाल, अपर सचिव राज्य संपत्ति विभाग लक्ष्मण सिंह, अपर सचिव संस्कृति विभाग प्रदीप जोशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।








