मुख्यमंत्री ने ₹46.24 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण किया

सीएम धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारंभ

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/काशीपुर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की रजत जयंती वर्ष समारोह की श्रृंखला में काशीपुर में मंगलवार को राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने काशीपुर में ₹46 करोड़ 24 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और दिव्यांग सशक्तिकरण कौशल विकास वाहन व नगर निगम काशीपुर के 14 कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंगलवार को रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि हर निकाय अपने क्षेत्र में एक प्रेरक मॉडल परियोजना शुरू करे। स्वच्छता, जल-संरक्षण और हरियाली अभियान को जन आंदोलन बनाए। नागरिक सेवाओं में डिजिटल पारदर्शिता लाए और युवाओं को स्थानीय रोजगार व नवाचार से जोड़े। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि हम एक आत्मनिर्भर, सुशासित, समृद्ध और गौरवशाली उत्तराखंड का निर्माण करें और हमारा यह संकल्प तभी पूर्ण होगा जब हमारे स्थानीय निकाय मजबूत होंगे, जिससे आने वाले वर्षों में हम उत्तराखंड को एक मॉडल राज्य के रूप में स्थापित कर सकें।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य निर्माण के प्रारंभिक वर्षों में, जब हमारे शहर अपने स्वरूप में ढल रहे थे, तब हमारे निकायों के सामने बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ आवश्यक संसाधनों का भी अभाव हुआ करता था। राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों और बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं ने भी विकास कार्यों की गति को अत्यधिक प्रभावित किया, लेकिन इन 25 वर्षों की इस गौरवमयी यात्रा में हमारे राज्य ने अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए विकास, समृद्धि और सुशासन के नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में उत्तराखंड का नगरीय स्वरूप तेज़ी से बदला है। वर्ष 2001 में जहाँ राज्य की शहरी जनसंख्या लगभग 16 प्रतिशत थी, वहीं आज यह बढ़कर 36 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। यही नहीं, राज्य गठन के समय राज्य में केवल 63 स्थानीय निकाय थे और देहरादून एकमात्र नगर निगम हुआ करता था, लेकिन आज राज्य में 107 नगरीय निकाय और 11 नगर निगम शहरों के विकास और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें