पेयजल निगम के प्रभारी मुख्य अभियंता सुजीत कुमार विकास को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड पेयजल निगम कार्मिक अनुशासन एवं अपील विनियमावली 2017 के विनियम-4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें कार्यालय महाप्रबंधक प्रशिक्षण, मानव संसाधन प्रकोष्ठ, पेयजल निगम रुड़की कार्यालय में संबद्ध किया गया है।
सुजीत कुमार पर फर्म को काम दिलाने के बदले अपनी पत्नी की फर्म के बैंक खाते में पैसा जमा कराने का आरोप है।सचिव पेयजल एवं निगम के अध्यक्ष बगौली की ओर से जारी निलंबन आदेश के मुताबिक, खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर निवासी संजय कुमार ने 20 जनवरी को शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी फर्म हर्ष एंटरप्राइजेज है, वह पेयजल योजनाओं पर पेटी पर कार्य करते हैं। वर्ष 2022 में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता निर्माण मंडल देहरादून सुजीत कुमार विकास ने उनकी फर्म के निगम में पंजीकरण कराने, काम दिलाने का आश्वासन दिया।





