खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
हल्द्वानी में एक मंदिर के सामने गौवंश का कटा सिर मिलने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ सड़क पर आ गई और शमा रेस्टोरेंट पर पथराव कर दिया। किसी तरह भीड़ को पुलिस ने यहां से हटाया तो नैनीताल रोड पर लोगों ने जाम लगा दिया गया। बवाल को देखते हुए मौके कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सुबूत जुटाए हैं। पुलिस ने लाठियां भांजकर बवाल कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ा।
गौरतलब है कि बरेली रोड पर शमा रेस्टोरेंट के पीछे चंद्रेश्वर महादेव मंदिर है। मंदिर के ठीक सामने अलीगढ़ पब्लिक स्कूल है। स्कूल के ठीक बगल वाले घर के बाहर शाम करीब साढ़े 7 बजे एक गौवंशीय पशु का कटा सिर कुछ लोगों ने देखा और कुछ ही देर में खबर आग की तरह फैलने लगी। तकरीबन 8 बजे मौके पर लोग जमा होने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अभी स्थिति को भांप ही रही थी कि तभी हिंदूवादी संगठन के लोगों का मौके पर जुटना शुरू हो गया। गम्भीर होती स्थिति को देख हल्द्वानी कोतवाली, मुखानी थाना और काठगोदाम थाने का पुलिस फोर्स मौके पर बुला लिया गया। सीओ सिटी नितिन लोहनी और तहसीलदार कुलदीप पांडे के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंच गए, लेकिन हालात बेकाबू होने लगे। देखते ही देखते 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने मंदिर के सामने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने किसी तरह यहां से लोगों को हटा कर बरेली रोड तक खदेड़ा। जिससे नाराज लोगों ने मुख्य मार्ग पर मौजूद शमा रेस्टोरेंट में पथराव कर दिया। अंदर मौजूद ग्राहक और स्टाफ पथराव में बाल बाल बचा। पुलिस ने फिर लोगों को यहां से हटाया और रेस्टोरेंट को बंद करा दिया, लेकिन लोग आक्रोशित थे। इस बीच सूचना मिलने पर मेयर गजराज बिष्ट भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ ने जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने रोका तो सही लेकिन भीड़ नही मानी। लोगों ने बरेली-नैनीताल रोड के एक साइट को जाम कर दिया। फिलहाल इस मामले पर पुलिस अभी कुछ बोलने को तैयार नही है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि पुलिस अपना काम कर रही है। लोगों को धैर्य रखना चाहिए। जल्द मामले की खुलासा किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक बवाल जारी था और पुलिस के आल्हा अधिकारी मौके पर डटे हुए थे।




