इंसानियत पर दाग: सड़क हादसे में मृत युवक के शव से चेन और नकदी गायब

21 दिसंबर को हुआ था हादसा, परिजनों ने पुलिस को सौंपी तहरीर

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

कहते हैं कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, लेकिन रुद्रपुर में सामने आया एक मामला इस कहावत को झुठलाता नजर आया। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवक के शव से सोने की चेन, अंगूठी और हजारों रुपये की नकदी गायब होने का आरोप सामने आया है। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कौशल्या फेस-दो निवासी 30 वर्षीय सारांश भारद्वाज, मूल रूप से शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे और रुद्रपुर के एक निजी बैंक में कार्यरत थे। 21 दिसंबर की सुबह वह स्कूटी से ठेकेदार को निर्माण कार्य की पेमेंट देकर लौट रहे थे। इसी दौरान टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर वह सड़क हादसे का शिकार हो गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सारांश के गले में पहनी दो तोले की सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी और पर्स में रखी करीब 20 हजार रुपये की नकदी गायब थी। परिजनों का कहना है कि सारांश घर से सोने की चेन, अंगूठी और नगदी लेकर ही निकले थे। हादसे के बाद उनकी गंभीर स्थिति का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ लूटपाट की। परिजनों ने बताया कि युवक की शादी भी दो माह बाद होने वाली थी, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के भाई शशांक भारद्वाज ने लालपुर चौकी प्रभारी को तहरीर सौंपकर मामले की जांच और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें