39 करोड़ की ठगी का आरोपी फाइनेंस कंपनी का सीईओ गिरफ्तार

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर पत्नी के साथ मिलकर करता था ठगी

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी 

करीब आठ हजार लोगों से 39 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले फाइनेंस कंपनी के फरार सीईओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी पत्नी (कंपनी की डायरेक्टर) के साथ मिलकर लंबे समय से ठगी को अंजाम दे रहा था। मामले में फिलहाल हल्द्वानी कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

आरोप है कि आरोपी निवेशकों को 25 से 30 महीने में रकम दोगुनी करने और 8 प्रतिशत ब्याज देने का झांसा देता था। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी की फरार पत्नी और एक अन्य डायरेक्टर की तलाश कर रही है। मुखानी निवासी पार्थ पराशर ने रविवार रात कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जीएमएफएक्स ग्लोबल लिमिटेड नामक फाइनेंस कंपनी के सीईओ विमल रावत, निवासी ग्राम रछूली, थाना पौड़ी गढ़वाल ने उन्हें निवेश योजना का लालच देकर फंसाया। आरोपी ने उनसे 10 लाख रुपये निवेश कराए और 25 से 30 महीने में रकम दोगुनी करने का भरोसा दिया। आरोप के अनुसार, आरोपी ने 1.90 लाख रुपये वापस कर दिए, जबकि शेष 8.10 लाख रुपये हड़प लिए।

कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मंगलवार को आरोपी विमल रावत को कोतवाली तलब कर घंटों पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में विमल रावत की पत्नी एवं कंपनी की डायरेक्टर रूबी तथा एक अन्य डायरेक्टर अनूप भी आरोपी हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उल्लेखनीय है कि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की छापेमारी के बाद कंपनी के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। जांच में सामने आया कि कंपनी के सीईओ और दो निदेशकों ने मिलकर करीब आठ हजार लोगों से लगभग 39 करोड़ रुपये की ठगी की है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें