खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही निष्पक्षता, पारदर्शिता और दृढ़ता के साथ न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने भावुक होते हुए कहा कि अंकिता भंडारी केवल एक पीड़िता नहीं थी, बल्कि वह हमारी भी बहन और बेटी की तरह थी। सरकार की मंशा पूरी तरह स्पष्ट है और किसी भी तथ्य या साक्ष्य की अनदेखी नहीं की जाएगी।
सोशल मीडिया ऑडियो क्लिप्स पर भी जांच जारी
सीएम धामी ने जानकारी दी कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ ऑडियो क्लिप्स के संबंध में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन मामलों में जांच प्रक्रिया लगातार जारी है, ताकि हर पहलू की गहराई से पड़ताल की जा सके।
पीड़िता के माता-पिता से मिले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में उन्होंने स्वयं स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की थी। इस दौरान परिजनों ने मामले की CBI जांच कराने की मांग रखी। सीएम ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता की भावनाओं और उनके अनुरोध का पूरा सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
न्याय दिलाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोहराया कि राज्य सरकार पहले भी न्याय के लिए प्रतिबद्ध थी और आगे भी पूरी संवेदनशीलता और दृढ़ता के साथ स्वर्गीय बहन अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

