सीबीआई ऑफिसर बन, रिटायर्ड अध्यापिका से हड़पे 50 लाख

साइबर क्राइम थाना ने दर्ज किया मुकदमा

खबरों की दुनिया हल्द्वानी

अल्मोड़ा की एक रिटायर्ड अध्यापिका से सीबीआई ऑफिसर बनकर लाखों की साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है। बताया कि सीबीआई अधिकारी द्वारा मोबाइल से अश्लील फोटो शेयर किए जाने की जानकारी दी और फिर गिरफ्तारी का भय दिखाया था। साइबर क्राइम थाना स्टेशन ने मुकदमा दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

जौहरी बाजार रानीखेत अल्मोड़ा निवासी रिटायर्ड अध्यापिका सिराज रहमान ने बताया कि 19 जून को वह अपनी भांजी मेहनाज के साथ घर पर थी। सुबह सवा ग्यारह बजे एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई, जिसने खुद को टेलीकॉम विभाग कर्मी बताते हुए उसके फोन से अश्लील फोटो शेयर करने की जानकारी दी। बताया कि मामला पुलिस और सीबीआई तक पहुंच चुका है और यदि कोई कॉल आती है, तो शीघ्र उठाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश करना। बस क्या था पहले पुलिस का अधिकारी और तीसरी कॉल सीबीआई ऑफीसर की आई जो खुद को सीबीआई उपाधीक्षक बता रहा था और वीडियो कॉल में उसने वर्दी भी पहनी हुई थी। कॉलर ने धमकाया कि यदि जल्द ही अश्लील फोटो वाली पीड़िता को मैनेज नहीं किया, तो कुछ ही घंटों में पति के साथ तुम्हारी भी गिरफ्तारी हो जाएगी। गिरफ्तारी से भयभीत रिटायर्ड अध्यापिका ने सारी जानकारी दे दी और 19 जून से 21 जून तक कई खातों से 50 लाख रुपये स्थानांतरित हुए। बावजूद इसके कॉलर डरा-धमका कर फिरौती मांगने लगे, तो पीड़िता को साइबर ठगी होने का एहसास हुआ।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें