खुद पर हमले की साजिश रचने पर विधायक पुत्र पर केस दर्ज

विधायक बेहड़ का बेटा है पार्षद सौरभ, चिकित्सक के खिलाफ भी होगी तफ्तीश

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

पत्नी की सहानुभूति पाने के लिए खुद पर हमले की साजिश रचने के मामले में विधायक के बेटे पार्षद सौरभ राज बेहड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही प्राइवेट अस्पताल में किए गए उपचार की भी जांच कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पुलिस ने सीएमओ कार्यालय से पत्राचार शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि रविवार की शाम करीब सात बजे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे एवं पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों द्वारा हमला किए जाने की सूचना सामने आई थी। इस घटना से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था। पुलिस प्रशासन ने तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मामले का खुलासा किया, जो बेहद चौंकाने वाला निकला।पुलिस खुलासे से पहले विधायक तिलकराज बेहड़ ने प्रेसवार्ता कर बेटे की करतूत पर शर्मिंदगी जताते हुए उससे संबंध विच्छेद करने का भी ऐलान किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि पार्षद सौरभ ने अपनी नाराज पत्नी की सहानुभूति पाने के उद्देश्य से अपने दोस्त इंदर के साथ मिलकर खुद पर हमले की साजिश रची थी। मामले में पुलिस ने वंश कुमार, दीपक सिंह और बादशाह को गिरफ्तार कर साजिश का पर्दाफाश कर दिया।शनिवार को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सौरभ बेहड़ से करीब एक घंटे तक पूछताछ की थी, जिसके बाद यह स्पष्ट संकेत मिल गए थे कि वह स्वयं इस प्रकरण का मुख्य आरोपी है। रविवार को पुलिस ने पार्षद सौरभ बेहड़ के खिलाफ विधिवत प्राथमिकी दर्ज कर ली। इसके अतिरिक्त पुलिस ने सीएमओ कार्यालय को पत्र भेजकर फुटेला अस्पताल में किए गए उपचार की भी जांच कराने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में पार्षद सौरभ की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं तथा जांच की आंच अस्पताल प्रबंधन तक भी पहुंच सकती है। अब सभी की नजरें पुलिस जांच के निष्कर्ष पर टिकी हैं। वहीं मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि

विधायक पुत्र सौरभ बेहड़ पर हमले के मामले में पुलिस ने पार्षद सौरभ बेहड़ के खिलाफ खुद पर हमला करने की साजिश रचने के आरोप के साथ धारा 120-बी की बढ़ोतरी की है। साथ ही सीएमओ कार्यालय से पत्राचार कर यह पता लगाया जा रहा है कि भर्ती के दौरान चिकित्सकों ने किस बीमारी का उपचार किया और किन दवाओं का इस्तेमाल किया गया। पुलिस डॉक्टर की भूमिका भी स्पष्ट करना चाहती है, क्योंकि तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद हमले की अब तक कोई ठोस पुष्टि नहीं हो सकी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें