बहन पर बुरी नजर देखने वाले ममेरे भाई पर केस

जीजा को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

ममेरे भाई द्वारा अपनी ही बहन पर बुरी नजर डालने का मामला प्रकाश में आया है। जीजा ने ऐतराज किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। फोन पर हुई पूरी बातचीत पीड़ित ने रिकार्ड कर ली। तहरीर के आधार पर काठगोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से बागेश्वर का रहने वाला पीड़ित हिम्मतपुर मल्ला में पत्नी व परिवार के साथ रहता है। पुलिस को दी तहरीर में उसने लिखा, उसकी पत्नी कुछ दिनों से अपने मायके काठगोदाम में रह रही है। वह पत्नी से मिलने गया। बातचीत के दौरान ममेरे साले लक्ष्मण की हरकत के बारे में पता चला। उन्होंने पत्नी के नंबर से लक्ष्मण को फोन किया और पूछा, कि अपनी बहन से अश्लील बातें कौन करता है, कौन बहन को आई लव यू बोलता है। यह पूछते ही उसने फोन काट दिया। कुछ देर बाद फोन कर लक्ष्मण बहन और जीजा को धमकाने लगा। गाली-गलौज करते हुए जान से मरने की धमकी दी। फिर मैसेज कर कहा , “अगर एक बाप की औलाद है तो फोन उठा ।” काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें