भाजपा नेता व जिपं सदस्य पर मुकदमा

खबरों की दुनिया, अल्मोड़ा

सल्ट के पनुवादोखन सीट से जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता हर्ष सिंह उर्फ हंसा नेगी पर जान से मारने और धमकी देने का आरोप लगा है। मामले में पीड़ित ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने जिपं सदस्य नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार त्रिलोक सिंह निवासी जाख सल्ट ने भतरौंजखान थाने में एक तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि बीते 19 नवंबर को जाख पंचायत भवन में एक बैठक चल रही थी। इस दौरान बैठक में भाजपा नेता और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हर्ष सिंह उर्फ हंसा नेगी और नरेंद्र सिंह ने उनके साथ किसी बात को लेकर विवाद कर दिया। सबके सामने जान से मारने और पांव काटने की धमकी दी। विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई का भी आरोप लगाया। इधर, पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में एसओ अवनीश कुमार ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें