नाबालिग मां बनी, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार 

खबरों की दुनिया, नैनीताल

नैनीताल में एक 14 वर्षीय नाबालिग के मां बनने का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। नाबालिग ने जिला अस्पताल में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे किशोरी की मां उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने जब नाबालिग को गर्भवती पाया तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अस्पताल में ही किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग की मां से पूछताछ की। नाबालिग की मां ने एक युवक पर बेटी को गर्भवती करने का आरोप लगाया है। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि आरोपी नैनीताल के एक होटल में काम करता है जबकि युवती नैनीताल एक स्कूल में नवीं कक्षा की छात्रा है। मामले की जांच की जा रही है और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें