ट्रायल के बहाने फॉर्च्यूनर लेकर भागा चोर, पीछा करने पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार

खबरों की दुनिया, रामनगर

कार खरीदने आया एक युवक खुद को ग्राहक बताकर फॉर्च्यूनर कार ट्रायल के नाम पर ले उड़ा। पीछा करने पर पुलिस ने घेराबंदी की तो युवक कार दुर्घटनाग्रस्त कर मौके से फरार हो गया।

काशीपुर रोड स्थित शिवलालपुर चुंगी पर हरजिंदर सिंह जोहल का होंडा शोरूम है। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर कार बेचने के लिए ओएलएक्स ग्रुप पर विज्ञापन डाला था। बुधवार की देर शाम एक युवक उनके शोरूम पहुंचा और कार खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। कार देखते ही उसने ट्रायल ड्राइव की मांग की। हरजिंदर सिंह का पुत्र उसके साथ कार में बैठ गया। ग्राम चिलकिया पहुंचते ही आरोपी ने किसी बहाने से युवक को कार से उतार दिया और तेज रफ्तार से काशीपुर की ओर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पीरुमदारा चौकी के एसआई गणेश जोशी पुलिस टीम के साथ सक्रिय हो गए और पीछा शुरू किया। ग्राम प्रतापपुर के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में आरोपी ने कार से नियंत्रण खो दिया और पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए रामनगर और काशीपुर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी काशीपुर का रहने वाला है। फिलहाल फॉर्च्यूनर कार पुलिस के कब्जे में है, जबकि चोर का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

 

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें