कार की टंकी की क्षमता 37 लीटर और डाल दिया 56 लीटर पेट्रोल

अजब लूट की गजब कहानी...टंकी में समाया क्षमता से अधिक पेट्रोल

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी-रुद्रपुर

नैनीताल हाईवे पर स्थित पीएसी पेट्रोल पंप पर रविवार को कुछ ऐसा हुआ, जिसने लोगों को चौंका दिया और सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। दीपक गुप्ता नामक व्यक्ति अपनी कार में पेट्रोल भरवाने पहुंचे, लेकिन जो बिल थमाया गया, उसने उन्हें हैरान कर दिया।

पेट्रोल पंप कर्मी ने उनकी कार में तेल भरने के बाद 5202 रुपये का बिल थमा दिया। जब दीपक ने डीलर से जानकारी ली, तो खुलासा हुआ कि कार की टंकी की अधिकतम क्षमता सिर्फ 37 लीटर है, जबकि पंप से 56 लीटर पेट्रोल डाला जा चुका था! यानी टंकी की क्षमता से पूरे 19 लीटर अधिक! अब सोचिए, अगर कार की टंकी पहले से खाली भी होती, तो भी 19 लीटर तेल उसमें ‘जादू’ से कैसे समा गया? कार स्वामी ने जब इस घटतौली पर सवाल उठाए तो मौके पर जमकर हंगामा हुआ। देखते ही देखते पंप परिसर में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और घटतौली का यह मामला तेजी से वायरल हो गया। पंप संचालक ने विवाद बढ़ता देख खुद मौके पर पहुंचकर कार से पेट्रोल निकलवाया, जिससे यह साफ हुआ कि टंकी से ज्यादा तेल भरने का दावा झूठा नहीं था। फिर भी हैरानी की बात यह रही कि अतिरिक्त 12 लीटर पेट्रोल के पैसे वापस नहीं किए गए।

अब सवाल यह है – क्या पेट्रोल पंपों पर आम जनता के साथ ऐसा छल आम बात बनती जा रही है? क्या ऐसे मामलों पर कोई कठोर कार्रवाई होगी? फिलहाल, यह टंकी-फुल स्कैम सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। जांच-पड़ताल के बाद ही सच्चाई पूरी तरह सामने आएगी, लेकिन इस घटना ने लोगों को सतर्क रहने का संदेश जरूर दे दिया है।

नोट=तो अगली बार जब पेट्रोल भरवाएं, तो सिर्फ मीटर ही नहीं, टंकी की क्षमता भी ज़रूर याद रखें!

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें