
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/रुद्रपुर
कोतवाली इलाके में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्होंने खाकी को भी धमकाना शुरू कर दिया। ऐसी ही वारदात गुरुवार की रात्रि को रुद्रपुर में देखने को मिली। जहां रात्रि गश्त के दौरान कार सवार बदमाशों ने दरोगा की सरकारी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और तमंचा दिखाते हुए गोली मारने की धमकी भी दी। जब पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो सरकारी गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली दरोगा एवं रात्रि अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने तहरीर देते हुए बताया कि वह होमगार्ड व सरकारी वाहन चालक नरेश चंद्र जोशी के साथ 9 जुलाई की रात्रि को गश्त पर थे। रात्रि गश्त के दौरान तड़के वह वापस कोतवाली जा रहे थे। इस बीच अचानक क्रेटा कार संख्या यूके-18 ई-9855 पर सवार युवकों ने ओवरटेक करते हुए अपनी कार सरकारी वाहन के आगे लगा दी। जब चालक ने उतरकर पूछताछ की तो कार सवार युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। चालक से बहसबाजी सुनकर जब दरोगा चंदन बिष्ट भी उतरे और युवकों से पूछताछ की। इसी बीच कार में बैठे एक युवक ने तमंचा निकालते हुए दरोगा को गोली मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। जिसे देखकर पुलिसकर्मी भी अलर्ट हो गए और कार सवारों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया और सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए फरार हो गए। जिससे सरकारी गाड़ी का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। वायरलेस के माध्यम से वारदात को प्रसारित किया तो इलाके की नाकाबंदी की गई, लेकिन कार सवार फरार हो चुके थे। कोतवाली पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
सुन दरोगा, तेरी वर्दी उतरवा दूंगा
रुद्रपुर। दरोगा व सिपाही ने अपनी गाड़ी से उतरकर जैसे ही कार सवार युवकों को नीचे उतरने का आदेश दिया तो बदमाशों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। बोले कि उनकी अधिकारियों एवं नेताओं में अच्छी खासी पैठ है। तेरी वर्दी उतरवा दुंगा। उनमें से एक युवक ने तमंचा निकाला और दरोगा को गोली मारने की धमकी तक दे डाली।





