शादी समारोह में जा रहे शिक्षकों की कार शिप्रा नदी में गिरी, तीन की मौत, एक गंभीर

रातीघाट के पास दर्दनाक सड़क हादसा, पुलिस–एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

खबरों की दुनिया, नैनीताल

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम रातीघाट के निकट एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमे तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल है। सभी शिक्षक एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही उनकी एसयूवी अचानक अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज हर्ष बहादुर पाल पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से अंधेरा होने के बावजूद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी प्रयासों के बाद सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। मौके पर ही दो शिक्षकों सुरेंद्र भंडारी और पुष्कर भौसौड़ा की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो अन्य शिक्षकों को 108 आपातकालीन सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान तीसरे शिक्षक संजय बिष्ट ने भी दम तोड़ दिया। चौथे शिक्षक मनोज कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें