
खबरों की दुनिया, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के चौघानपाटा में शुक्रवार को एक कार चालक ने वनवे में घुसकर स्कूल से लौट रहे छात्र को टक्कर मार दी। चालक की लापरवाही से स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, दुर्घटना में घायल हुए स्कूली बच्चें को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल का उपचार किया गया।
नगर की माल रोड पर रविवार को छोड़ अन्य दिन वन-वे यातायात व्यवस्था लागू रहती है। ऐसे में शुक्रवार दोपहर को एक वाहन वन-वे में घुस आया। वाहन ने चौघानपाटा से कुछ दूरी पर स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे छात्र को टक्कर मार दी। जिससे बच्चा घायल हो गया। आसपास मौजूद लोग घायल बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बच्चें का उपचार किया गया। इधर, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने वन-वे का हवाला देकर चालक की लापरवाही पर हंगामा शुरू कर दिया। बीच सड़क पर लोगों की भीड़ जुटने से जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। काफी देर तक सड़क के दोनों तहफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराया।




